Veg Lollipop Recipe | स्वादिष्ट और आसान वेज लॉलीपॉप | Quick & Easy Snacks-Street Food | Indian Food Channel

नमस्कार
आज मैं आपके साथ स्वादिष्ट और आसान वेज लॉलीपॉप की रेसिपी शेयर कर रहा हूँ. यह लॉलीपॉप लाजवाब और खाने में बहुत ही कुरकुरा होता है. यह देखने मैं आपको नॉन-वेज की तरह लगेगा,लेकिन यह शुद्व शाकाहारी है.आप यह स्नैक्स कभी भी बना कर खा सकते है. या तो मेहमानो के आने से पहले कुछ ही मिनट की तैयारी में बन कर तैयार हो जाते है. अगर बच्चो की बात करें तो उनको यह काफी पसंद आएंगे। तो चलिए देखते है हमें वेजिटेबल लोलीपोप बनाने में हमें क्या क्या चाहिए।
सामग्री
*आलू (उबले हुए) 5-6
*अदरक कटा हुआ 1 चमच
*हरी मिर्च कटी हुई 1 चमच
*लहसुन कटा हुआ 1 चमच
*गाजर कटी हुई 1/3 कप
*हरे मटर उबले हुए 1/3 कप
*फलियां कटी हुई 1/4 कप
*शिमला मिर्च 1/3 कप
*मकई के दाने उबले हुए 1/4 कप
*कटा हुआ हरा धनिया
*पुदीना कटा हुआ
*कसूरी मेथी

मसाले:-
* धनिया पाउडर 1 चमच
*जीरा पाउडर 1/2 चमच
*काली मिर्च पाउडर 1/2 चमच
*लाल मिर्च पाउडर 1/2 चमच
*काला नमक 1/4 चमच
*सादा नमक स्वाद अनुसार
*अमचूर पाउडर 1/2 चमच
*हल्दी पाउडर 1/4 चमच
*गर्म मसाला 1 चमच
*मैदा 2-3 चमच
*ब्रेड क्रुम्ब्स 1 कप
*तेल तलने के लिए

#Veglollipop #vegnuggets #snacks #Indianfoodchannel #yummy #teatime #streetfood #food #foodie #vegsnacks #quicksnack #nashta #foodies #aloosnacks #indiansnacks

Music Credits:
BeatbyShahed
https://youtube.com/c/djshahmoneybeatz
Share this Post:

Related Posts: