Peanut Chatni-Dosa/idli/Vada Chutney-मूंगफली की चटनी-इडली/डोसा/वड़ा चटनी-साउथ इंडियन सिंगदाना चटनी | Indian Food Channel

आज हम आपके साथ सबकी मनपसंद मूंगफली की चटनी की रेसिपी लेकर आये है। मूंगफली की यह चटनी खासतौर पर इडली डोसा वड़ा के ज्यादा खाई जाती है। लेकिन आप इसको कभी भी किसी भी तरह के स्नैक्स के साथ खा सकते है। सिंगदाना की यह चटनी साउथ इंडिया के काफी खाई जाती है। लेकिन आजकल इसको पूरे भारत में काफी पसंद किया जाता है। तो चलिए देखते है, सिंगदाना की चटनी बनाने में हमें क्या क्या चहिये।
सामग्री :-
मूंगफली 1 कप
उडद दाल 2 चमच
इमली 2 चमच
लहसुन कलियाँ 5-6
प्याज़ 1
नमक 1/2चमच
हिंग 1/4 छोटा चमच
लाल मिर्च पाउडर 1/2 चमच
सूखी लाल मिर्च 2
करी पत्ता 8-10
पानी 1-1/2 कप
तेल 4 चमच
#Indianfoodchannel #Southindianchatni #peanutchatni #peanutchutny #dosachatni #idlichatni #vadachutney #yummychutney #Chatnirecipes
Share this Post:

Related Posts: